गया, मार्च 6 -- इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ के कार्यालय में गुरुवार को बीएलबीसी (ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति) और मुखिया की बैठक हुई। इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि किसानों को कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए केसीसी लोन, जीविका दीदियों को रोजगार के लिए लोन और बेरोजगार युवक-युवतियों, महिलाओं को विश्वकर्मा योजना जोड़ने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा योजना से जुड़ने के बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार करने के लिए बैंक से लोन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एलडीएम द्वारा लोन से संबंधित विस्तार पूर्वक बताया गया। जिसमें बेरोजगार जरूरतमंद लोगों रोजगार से जोड़ने के लिए जागरूक की अपील किया गया। इस मौक पर सभी पंचायत के मुखिया व जीविका के पदाधिकारी मौजूद ...