सहारनपुर, अगस्त 4 -- सहारनपुर लोन रिकवरी एजेंट की शादी करने के बहाने उससे लाखों रुपये की ठगी कर ली। कोर्ट के माध्यम से युवती सहित आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला हिम्मतनगर कॉलोनी निवासी अनुज ने दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि वह बैंक ऑफ बडौदा में लोन रिकवरी एजेंट के पद पर कार्यरत है। लक्सर निवासी अशोक व राकेश से उसके मामा राजकुमार ने उसकी पहचान कराई थी। इन्हीं लोगों ने उसके लिए एक युवती का रिश्ता भी बताया था। यमुनानगर, हरियाणा की रहने वाली युवती के परिजन उसे मार्च 2025 में पहली बार मिले। इसके बाद 26 मार्च को दोनों की शादी हो गई और इसमें भी सारा खर्चा पीड़ित ने ही किया। उसके साढ़े छह लाख रुपये खर्च हुए। कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में दोनों के बीच झगड़ा होने लग...