रांची, अप्रैल 10 -- रांची, संवाददाता। गैर प्राथमिक सेक्टर के तहत राज्य में बैंकों की ओर से दिए गए लोन में शिक्षा ऋण सबसे कम एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) हुए। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की दिसबंर तिमाही रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद कृषि और हाउसिंग ऋण खाते कम एनपीए हुए। रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा ऋण से जुड़े 41 खाते एनपीए हुए। जबकि, कृषि से जुड़े 778 व हाउसिंग ऋण से जुड़े 781 खाते एनपीए हुए। इसमें रांची में सर्वाधिक 14 व पूर्वी सिंहभूम में 10 शिक्षा ऋण से जुड़े खाते एनपीए हुए। वहीं, हाउसिंग ऋण रांची में सर्वाधिक 203 व पूर्वी सिंहभूम में 189 एनपीए हुए। इसके अलावा कृषि ऋण से जुड़े गुमला में 294 व बोकारो में 60 खाते एनपीए हो गए। वहीं, गैर प्राथमिक क्षेत्र में सबसे अधिक अन्य क्षेत्र में दिए गए ऋण एनपीए हुए। इसमें 1,21, 923 खाते एनपीए हुए।

ह...