सहारनपुर, नवम्बर 18 -- एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी का लोन न चुकाने पर मंगलवार की शाम कोर्ट के आदेश पर मुजफ्फरनगर से आए फाइनेंस कर्मचारी पुलिस व वकील ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। मेडिकल स्टोर पर भारी पुलिस फोर्स के चलते दवा विक्रेता में चेकिंग आने के डर के चलते अपने संस्थान बंद कर दिये। देर शाम मुजफ्फरनगर की फाइनेंस कंपनी संचालक कोर्ट के आदेश पर वकील व भारी पुलिस फोर्स को लेकर कस्बे के मेन बाजार में एक मेडिकल स्टोर की दुकान को सील करने के लिए पहुंचे। मेडिकल स्टोर पर भारी पुलिस फोर्स व वकील को देखकर दवा विकेंत्राओं में हड़कंप मच गया ,इसके बाद अनेक दवा विक्रेता ने दुकानों के शटर डाल दिये। कंपनी के संचालकों ने बताया कि कंपनी का 12 लाख से भी ज्यादा बकाया होने के चलते कोर्ट के आदेश पर दुकान को सील किया गया है। दुकान मालिक ने बताया कि उसकी साथ ...