प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 30 -- दुर्गागंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के पूरे सहाय निवासी दीपक कुमार मिश्र ने तीन अप्रैल को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा है। इसमें उसने आरोपित किया है कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार के अंतर्गत ग्राम उद्योग प्रतापगढ़ से डेयरी खोलने के लिए 10 लाख रुपये लोन के लिए दुर्गागंज स्थित एक बैंक में प्रार्थना पत्र दिया। आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने ऋण देने के लिए बुलाया। परंतु लोन अब तक नहीं दिया। उसने सुविधा शुल्क नहीं दे पाने के कारण लोन नहीं पास करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत रानीगंज तहसील दिवस में भी की। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। मामले पर शाखा प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गई। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...