शाहजहांपुर, मार्च 19 -- पुवायां। मोहल्ला छावनी निवासी आनंद पांडे ने पुवायां कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि नगर की एक शाखा में उनका फसली ऋण चलता था। जो की दो लाख रूपये का था। उसे अदा करने के लिए एक व्यक्ति ने एक लाख साठ हजार रुपये लिए। उसने कहा तुम्हारा लोन अदा हो जाएगा। जब दो साल तक लोन नहीं अदा हुआ, तब उन्होंने रुपए की मांग की। आरोपी ने उन्हें एक चेक दे दिया चेक जब उन्होंने खाते में लगाया तो बिना भुगतान के चेक वापस आ गया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कोतवाली में तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...