अलीगढ़, दिसम्बर 31 -- n आधार फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने की कार्रवाई n मकान पर ताला लगाकर सीज संबंधी नोटिस किया चस्पा चंडौस, संवाददाता। मंगलवार को कस्बा में उंचाद्वार मोहल्ला में एक मकान को आधार फाइनेंस लिमिटेड के अधिकारियों ने बकाया लोन न चुकाने पर सीज कर दिया। कार्रवाई से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने मकान पर ताला लगाकर सीज संबंधी नोटिस चस्पा कर दिया। फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कुंवरपाल पुत्र आसाराम ने करीब चार वर्ष पूर्व आधार फाइनेंस लिमिटेड से मकान के एवज में 11 लाख रुपए का लोन लिया था, लेकिन इसके बाद एक भी किस्त जमा नहीं की। अधिकारियों का कहना है कि लोन की किस्तें न जमा होने पर कंपनी की ओर से लगातार संपर्क करने का प्रयास किया गया। इस दौरान दर्जनों बार नोटिस भेजे गए और मौके पर पहुंचकर भी बका...