सहारनपुर, जून 11 -- नगर के एक व्यापारी से अज्ञात कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लोन दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित व्यापारी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मंगलवार को थाने में तहरीर देते हुए नगर निवासी भूपेंद्र सिंघल पुत्र वेद प्रकाश ने बताया कि करीब 15 दिन पूर्व नगर में लोन ही लोन लिखे पंपलेट बांटे गए थे। जिस पर लिखे नंबर पर संपर्क करके उन्होंने लोन अप्लाई किया था। पीड़ित ने बताया कंपनी कर्मचारियों द्वारा जो कागज मांगे गए वो भेजते रहे। उन्होंने बताया कि सोमवार को कंपनी के दो कर्मचारी उनकी दुकान पर आए और फाइल पर उनके हस्ताक्षर करवाए। उन्होंने व्यापारी का 35 लाख रुपये का लोन होने की बात कहते हुए व्यापारी के हस्ताक्षर किए और तीन चैक ले लिए। आरोप लगाया कि तभी कर्मचारियों द्व...