मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- देवरियाकोठी, एसं। साहेबगंज थाने के बैद्यनाथपुर करनौल की पांच महिलाओं से लोन देने के नाम पर दो युवकों ने 12 हजार की ठगी कर ली। मामले को लेकर सुनीता देवी, कलावती देवी, सीमा देवी, ज्ञानती देवी और पुष्पा देवी शुक्रवार को थाना पहुंचकर शिकायत की। महिलाओं ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार दो युवक आए और मवेशी लोन देने की बात कही। इसके लिए प्रति व्यक्ति 3500 रुपये देने होंगे। साथ ही देवरिया स्थित शाखा आने को कहा। उसके बाद सभी ने पैसा दे दिया। लोन की राशि लेने जब देवरिया पहुंची तो शाखा का पता नहीं चला। दोनों युवकों के मोबाइल पर संपर्क किया गया तो बंद मिला। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...