सुल्तानपुर, मई 14 -- भदैंया, संवाददाता। लोन दिलाने के नाम पर जनसुविधा केंद्र संचालक द्वारा ग्रामीणों से 85 हजार रूपए की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एसपी के हस्तक्षेप के बाद पीड़ितों की शिकायत पर शिवगढ़ थाने की पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी ठग जनसुविधा केंद्र बंद कर फरार हो गया है। मामला शिवगढ़ थानाक्षेत्र के जूड़ापट्टी गांव का है। मौर्य मार्केट में करीब छह माह पूर्व धर्मेंद्र चौरसिया नामक युवक ने जनसुविधा केंद्र खोला था। उसने अपने को लंभुआ तहसील क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव का निवासी बताया था। शिकायतकर्ता फिरोज अहमद के अनुसार, धर्मेंद्र ने लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे और अन्य दुकानदारों से आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज ले लिए। पांच दुकानदारों को बुलाकर मशीन पर फिंगरप्रिंट भी लिए है। आरोप है...