सहारनपुर, जुलाई 21 -- सहारनपुर एक युवक को लोन दिलाने के नाम पर दो लोगों ने 50 हजार की ठगी कर ली। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना नकुड़ के गांव घाटमपुर का निवासी अफसर अली कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की पूजा कंपलेक्स में एक कार्यालय में कार्यरत है। अफसर अली ने आरोप लगाया कि लोन दिलाने के नाम पर दो लोगों ने उससे 50 हजार रुपये ले लिए। उसने 32 हजार रुपये दोनों आरोपियों को नगद दिए जबकि 18 हजार रुपए ऑनलाइन दिए गए। मगर उससे रुपए लेने के बाद दोनों आरोपियों ने उसे कोई लोन नहीं दिलाया और टालमटोल कर रहे हैं। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने आरोपी रवि और देवेंद्र कुमार के खिलाफ तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...