गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की राज सिटी कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर से लोन दिलाने के नाम पर 4.37 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। राज सिटी कॉलोनी निवासी रामनरेश प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करते है। उन्होंने दो नवंबर को एक निजी कंपनी में लोन के लिए आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि कंपनी से आए कर्मचारी ने बताया कि किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने वाले को कंपनी द्वारा कम ब्याज पर महज एक प्रतिशत कमीशन लेकर तुरंत लोन उपलब्ध करा दिया जाता है। उसकी बातों में आकर उन्होंने एसबीआई और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के क्रेडिट कार्ड की जानकारी उपलब्ध करा दी। आरोप है कि ठग ने उनके कार्ड का प्रयोग कर 4.37 लाख रुपये कंपनी के खाते में जमा करा लिए। इसके बाद आरोपी ने उनका फोन उठाना बंद ...