देवरिया, नवम्बर 9 -- देवरिया। एक जालसाज द्वारा लोन दिलाने के नाम पर 3.50 लाख रुपये डकार लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर की है। महुआडीह थाना क्षेत्र के ग्राम सवरेजी मनी निवासी इमरान ने शिकायत की है कि देवरिया के भगवान चौराहा के रहने वाले पवन कुमार पांडेय ने उन्हें अपने झांसे में ले लिया और लोन दिलाने के नाम पर उसने 3.50 लाख रुपये हड़प लिया है। वह अपने को यूनियन बैंक का कर्मचारी बताता है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...