अलीगढ़, नवम्बर 27 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर में लोन दिलाने के नाम पर शातिर ने लाखों रुपए हड़प लिए। बहन की शादी के लिए लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। अब आरोपी का फोन बंद जा रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। न्यू आजाद नगर निवासी पवन कुमार गोयल ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उन्हें बहन की शादी के लिए रुपयों की आवश्यकता था। जिसके चलते उन्होंने 13 नवंबर को धनी फाइनेंस कंपनी में ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन किया। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। शातिर ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया और आधार और पेनकार्ड व्हाट्सएप पर ले लिए। इसके बाद फाइल चार्ज के नाम पर अलग-अलग बार में 1.47 लाख रुपए ले लिए। फिर से नौ सौ रुपए की मांग कर दी। पवन ने रुपए देने में असमर्थता ...