शामली, मार्च 1 -- कई परिवारों को रोजगार के लिये लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने हजारों की रकम को ठग लिया। घटना के सम्बन्ध में पीड़ित लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है। गुरूवार को मौहल्ला शेखजादगान, रायजादगान निवासी महिला शबनम, रेखा, सविता, मोनू, मनेन्द्र सहित कई लोगों ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 4 माह पूर्व एक व्यक्ति को खुद एक फाईनेंस कम्पनी का कर्मचारी बाते हुए कम ब्याज पर एक एक लाख का लोन दिलाने की बात कह रहा था। जिसके लिये उक्त व्यक्ति ने सभी लोगों से तीन से चार हजार रूपयें की रकम को वसूल किया था और 15 दिन के भीतर लोन की रकम सभी लोगों के खाते में डलवाने का वायदा किया था। आरोप है कि 4 माह से उक्त व्यक्ति का कोई अता पता नही है। मोबाईल पर फोन किया तो वह स्वीच आफ मिला। पीड़ित लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर...