मेरठ, जून 13 -- थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर दो युवकों ने पल्लवपुरम क्षेत्र की कई महिलाओं से 6 लाख रूपये की ठगी को अंजाम दिया। पीएसी में तैनात सिपाही की पत्नी भी ठगी का शिकार बनी। सिपाही की पत्नी की तहरीर पर थाना पल्लवपुरम में आरोपीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई है। रोशनपुर डोरली-513 निवासी आशा पत्नी भरत सिंह ने बताया कि उनके पति भरत सिंह छठी वाहिनी पीएसी में कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले प्रिंस पुत्र महिपाल निवासी अजंता कालोनी व आशीष उनके पास आए। दोनों लोगों ने आशा से प्रधानमंत्री योजना के तहत रोजगार करने के लिए बैंक से लोन दिलाने की बात कही। आशा ने अन्य महिलाओं और लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी। जिस पर प्रिंस ने लोन के लिए फाइल खर्च के नाम पर सभी लोगों से 10 हजा...