मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला कोतवाली पहुंचा। पीडितो ने हंगामा करते हुए ठगो पर कार्रवाई की मांग की। बुधवार को दर्जनों महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा करते हुए बताया कि धन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने चल सीना, नया गांव, जानसठ आदि गांव में जाकर महिलाओं को कंपनी से 60 हजार का लोन दिलाए जाने का आश्वासन दिया। बताया कि लोन का पैसा किस्तों में देना होगा। कर्मचारी प्रत्येक गांव से 10-10 महिलाओं का समूह बनाया। लोन दिलाने के नाम पर कर्मचारियों ने महिलाओं से बीमा शुल्क और फाइल चार्ज के नाम पर 2260 रुपए जमा कराए। काफी दिन तक जब लोन नहीं मिला, तब वह दफ्तर पहुंची लेकिन तब तक कर्मचारी और दफ्तर गायब हो चुके थे। महिलाओं ने ठगी करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। हंगामा करने वालों में सरला, सुनीता, म...