कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। किदवईनगर में शातिरों ने महिला को लोन दिलाने और वेरिफिकेशन करने के नाम पर 1.53 लाख रुपये हड़प लिए। किश्तें बाउंस होने पर बैंक कर्मचारी नोटिस लेकर घर पहुंचे तो जालसाजी का पता चला। किदवईनगर पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई न हुई। पुलिस आयुक्त से गुहार लगाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की है। निराला नगर निवासी संगीता सोनी ने बताया कि बर्रा विश्वबैंक एच ब्लॉक निवासी शिवम ने पहले उनसे और उनके बेटे से दोस्ती बढ़ाई। इसके बाद विश्वास में लेकर लोन दिलाने का झांसा देकर आधार कार्ड समेत सभी जरूरी दस्तावेज ले लिए। बाद में वेरिफिकेशन और केवाईसी कराकर क्रेडिट होम से उनके नाम पर 1.53 लाख रुपये का कर्ज भी ले लिया। लोन की रकम खाते में आने से पहले उन्हें बताया कि उसके अकाउंट में ऑनलाइन रुपय...