बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। सदर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में लोग विभिन्न शिकायतें लेकर पहुंचे। पंडरी गांव के छत्रपाल सिंह ने बताया कि उसने स्टेट बैंक से फसली लोन लिया था। उसने 1421 फसली में ऋण जमा कर दिया। तहसीलदार के आदेश से छह नवंबर 2013 को भार मुक्त कर दिया गया था, जो कि तत्कालीन खतौनी में दर्ज भी था। मगर अब एक बार फिर इसी लोन को उसकी खतौनी में अंकित कर दिया गया है। अभयपुर गांव के ताहिर ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके नाबालिग बेटे को झांसे में लेकर एक व्यक्ति ने अवैध तरीके से मेरे एक खाते में 88000 रुपये और दूसरे में 47000 पैसे मंगवा लिए। यह पैसे निकालकर उक्त व्यक्ति को दे भी दिए गए। अब 23 सितंबर को मुझे फोन आया कि मेरा खाता साइबर क्राइम के चलते बंद कर दिया गया है। अब उक्त व्यक्ति न तो फोन उठा रहा है और न ही समस्या ...