शामली, अगस्त 4 -- बिना ब्याज का पांच लाख तक रोजगार लोन दिलाने के नाम पर महिला से 12 हजार रुपये ठग लिये। ठगी करने वाले युवक ने बताया कि सरकार की ओर से पांच लाख रुपये दिये जायेगे जिसके लिए 12 हजार रुपये जमा करने होगे उसके बाद फाईल तैयार होगी। महिला द्वारा पैसा जमा करने के बाद ठग ने फोन बंद कर दिया। महिला ने बैक मे जाकर जानकारी की तो पता चला वह ठगी करने वालो ने फोन किया है। आनलाईन ठगी के रुप मे सरकारी आवास बनवाने व लाटरी लगने के मामले के बाद अब ठगो ने ठगी करने का नया तरिका अपनाया है। सरकार द्वारा चलाई गई योजना युवा उद्यमी योजना के तहत पांच लाख रुपये बिना ब्याज पर रोजगार के लिए देने की योजना है। इस योजना का झांसा देकर अब ठगो ने आनलाईन काल कर पांच लाख रुपये देने के बाद कहकर 12 हजार रुपये फाईल के नाम पर ठगने शुरु कर दिया है। एसा ही मामला हसनपुर...