प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। शातिर ने एक युवक को व्हाट्सएप पर लोन दिलाने का मैसेज भेजकर हजारों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने कैंट थाने में शातिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कैंट के सर्कुलर रोड निवासी अजय प्रकाश ने पुलिस को बताया कि 30 मई की सुबह सात बजे उनके व्हाट्सएप नंबर पर लोन के लिए एक मैसेज आया। आरोप है की शातिर ने पीड़ित को विश्वास में लेकर 27 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद शातिर लगातार रुपये की मांग करने लगा। शक होने पर साइबर सेल में शिकायत की। जहां से 15,510 रुपये की राशि खाते से होल्ड करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...