फरीदाबाद, जुलाई 29 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक दुकानदार को लोन दिलाने का झांसा देकर चार लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित गांव सिकरोना में परिवार के साथ रहते हैं। उनका गांव में ही किराने की दुकान है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते दिन मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से किसी ने कॉल की। कॉल करने वाले अपने आपको एक बैंक का प्रतिनिधि बताया। साथ ही दस लाख से अधिक रुपे सस्ते लोन में देने का झांसा दिया। पीड़ित के अनुसार उन्हें दुकान में सामान लाने के लिए पैसों की जरूरत थी। ऐसे में उन्होंने लोन के लिए हामी भर दी। इसके बाद आरोपी व्हाट्सऐप पर पहचान पत्र आदि कई कागजात मंगाए। एक यूपीआई आईडी भेजकर स्टेशनरी, कागजात तैयार करने आदि मदों में करीब चार लाख दो हजार रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने आरोपियो...