गाज़ियाबाद, सितम्बर 13 -- लोनी। स्थानीय विधायक ने पुलिस पर फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कार्यप्रणाली और तैनाती को लेकर सवाल किया है। एक मकान पर कब्जे के प्रयास के आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने वीडियो भी जारी किया है। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बताया कि शनिवार को दिल्ली-सहारनपुर रोड पर लंबा जाम लगा था। पुलिसकर्मी नहीं थे। उन्होंने जाम खुलवाया। इसके बाद वह एसीपी लोनी के कार्यालय पहुंचे तो अधिकारी नहीं मिले। वहीं, वीडियो में वह कह रहे हैं कि जिन्हे अनुभव है, वो लाइन में पड़े हैं। 21-22 साल के लड़कों को चौकी दे दी। वे मोबाइल में लगे रहते हैं। फोन मिलाओ, कहते हैं कि वीसी चल रही है। तीन दरोगाओं से मैंने बात की। व्हाट्सऐप पर उनकी रिकॉर्डिंग है कि ढाई लाख रुपये देकर चौकी मिली है। विधायक का कहना है कि एक भूमाफिया ने गृह मंत्रालय के ...