श्रीनगर, जून 21 -- श्रीनगर-बुघाणी-खिर्सू मोटर मार्ग पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने सफाई अभियान शुरू कर दिया है। राजकीय इंटर कालेज से लेकर पौड़ी चुंगी तक बंद पड़ी नालियों को खोला जा रहा है, ताकि बरसात के दौरान पानी सड़कों पर न बहे और आवाजाही सुचारू बनी रहे। स्थानीय पार्षद विकास चौहान ने बताया कि डाक बंगले से लेकर पौड़ी चुंगी तक का इलाका सबसे अधिक जलभराव से प्रभावित होता है। नालियों का निर्माण अधूरा होने और समय पर साफ-सफाई न होने के कारण हर वर्ष बरसात में लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहा कि वर्तमान में लोनिवि द्वारा नालियों में जमा मिट्टी को हटाने का कार्य जारी है, लेकिन निकाले गए मलबे को समुचित रूप से न हटाया गया तो यह प्रयास अधूरा रह जाएगा। पार्षद ने विभाग से निकाले गए मलबे ...