चम्पावत, जुलाई 7 -- लोहाघाट। लोनिवि ने विभिन्न मोटर मार्गों की नालियों की सफाई कर मलबा हटाया। लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल ने बताया कि कई सड़कों की नालियों से मलबा हटाया जा रहा है। बताया कि काठगोदाम-पंचेश्वर, बाराकोट-भनोली, किमतोली-रौसाल, चौमेल मऊ-सील बरूड़ी, किमतोली-अठलाड़, लोहाघाट-चौमेल, सलना-कानाकोट, कायल-मटियानी, गर्सलेख-गरसाड़ी सड़क की नालियों को खोला जा रह है। बताया कि आपदा में बंद सड़कों को खोलने के लिए मशीनों की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...