लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राजकीय परिवाहन चालक संघ लोक निर्माण विभाग की द्विवार्षिक अधिवेशन की घोषणा समयानुसार वर्तमान कार्यकारिणी ने कर दी है। विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में अधिवेशन और चुनाव रविवार (9 नवंबर) को होगा। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष शिव कुमार यादव व महामंत्री सुभाष चंद्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से दी है। अधिवेशन में मुख्य अतिथि प्रमुख अभियंता व विभागाध्यक्ष एके द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि प्रमुख अभियंता परिकल्प नियोजन विजय कनौजिया और प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क मुकेश चंद्र शर्मा होंगे। इस द्विवार्षिक अधिवेशन के लिए मुख्य अभियंता कार्यालय से प्रदेश के सभी वाहन चालकों के लिए 8 व 9 नवंबर का विषेष आकस्मिक अवकाष घोषित किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...