हरिद्वार, सितम्बर 12 -- महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग कार्यालय में जाकर विभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि विभाग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है और कांग्रेस पार्षदों के जनहित प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि दो माह पूर्व भी विभागीय अधिकारियों को जनहित कार्यों के संबंध में अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्य शुरू नहीं हुए तो कांग्रेस धरना-प्रदर्शन करेगी। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि अधिकारी भाजपा के दबाव में भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहे हैं। यदि जल्द ही कांग्रेस प...