हरदोई, नवम्बर 21 -- हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के खजूरिया तिराहा के पास बुधवार को हुई बस दुर्घटना में मृत मिले बुजुर्ग की पहचान दूसरे दिन गुरुवार को हो सकी। पहचान के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। कोतवाली देहात इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले बुजुर्ग की शिनाख्त लोनार थाना क्षेत्र के जटौली गांव निवासी हरिराम 60 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयासों के बाद गुरुवार दोपहर परिजन थाने पहुंचे और शव की पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...