अलीगढ़, नवम्बर 22 -- n वर्ष 2025-26 में हुए 2.42 करोड़ के निर्माण कार्यों की जानकारी दी n 2.10 करोड़ की लागत से सड़क, नाली निर्माण व मरम्मत कार्य लोधा, संवाददाता। विकास खंड लोधा के सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख ठा. हरेन्द्र सिंह एडवोकेट ने की। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए करीब 2.10 करोड़ रुपये की लागत से सड़क, नाली निर्माण और मरम्मत सहित विभिन्न विकास कार्यों को मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में प्रस्तावित कार्यों पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विस्तृत चर्चा की गई और सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी अनुज कुमार ने सदन के सामने वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत पहले ही संपन्न कराए गए 2.42 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी भी प्रस्तुत की।...