गया, दिसम्बर 6 -- प्लस टू जनता उच्च विद्यालय, मऊ के खेल मैदान में मऊ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत शनिवार को हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण, सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर, शिक्षाविद् बृजेश कुमार, आयोजन समिति के सदस्य सुजीत यादव एवं मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन मैच में लोदीपुर की टीम ने बेलागंज की टीम को हराया। दूसरे मैच रितेश इलेवन को हराकर कमालपुर की टीम ने जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता सिर्फ मंच और अवसर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...