समस्तीपुर, दिसम्बर 16 -- शाहपुर पटोरी। शहर के लोदीपुर धीर में सोमवार की अहले सुबह हुई अगलगी की घटना में पिंटू कुमार साह का पॉल्ट्री फॉर्म जलकर राख में तब्दील हो गया। इस घटना में 2500 से अधिक मुर्गी, चूजे, दर्जनों बोरे में भरा मुर्गी दाना एवं पूरा पॉल्ट्री फार्म आग की भेंट चढ़ गया। आग लगते ही आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। आसपास के लोगों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में 8 से 10 लाख रुपए की संपत्ति की क्षति का अनुमान है। अगलगी की घटना अहले सुबह लगभग 4:00 बजे हुई। घटना के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है परंतु अनुमान है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट या आसपास जलाए जा रहे अलाव की चिंगारी के कारण यह घटना हुई। घटना की जानकारी स्थानीय सीओ को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...