धनबाद, सितम्बर 12 -- झरिया। लोदना क्षेत्रीय कार्यालय पर मृतकों के परिजनों को मुआवजे देने की मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान लोग अचानक उग्र हो गए। प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने हटा दिया। लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में भी घुसने की कोशिश की । पुलिस द्वारा रोके जाने पर पुलिस के साथ बकझक भी हुई। यहां पर गुरुवार से मुआवजा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शव रख कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रबंधन के साथ कई दौर की वार्ता विफल हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...