धनबाद, अगस्त 11 -- झरिया। लोदना ओपी क्षेत्र के समीप चल रही अवैध खनन से स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों को भय है कि अवैध खनन के कारण भूधंसान की घटनाएं हो सकती है। लेकिन कोयला तस्कर की दबंगता से कोई रोक नहीं रहा है। लोगों ने अब लोदना ओपी और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द अवैध खनन बंद कराई जाए। इस संबंध में लोदना ओपी प्रभारी सौरभ कुमार का कहना है कि उनके क्षेत्र में कहीं भी अवैध खनन नहीं हो रहा है। जो भी आरोप लग रहा है गलत है। हो सकता है कि घनुडीह क्षेत्र में हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...