सहरसा, मार्च 5 -- महिषी, एक संवाददाता। जलई थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार व कारतूस भी बरामद करने में सफलता मिली है। जलई थाना प्रभारी ममता कुमारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विशेष छापेमारी के दौरान नया टोला बीरगांव स्थित खाद-बीज भंडार में छापेमारी किया ।जिस दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को एक देसी लोडेड पिस्टल, एक मैग्जीन और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान वीरगावं वार्ड दस निवासी शंकर कुमार साह, साहरोबा निवासी नन्दन कुमार, बघवा निवासी गुड्डू कुमार और डरहार ओपी के रसलपुर निवासी राजेश कुमार रंजन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।पुलिस को सूचना मिली थी क...