पूर्णिया, अप्रैल 17 -- जानकीनगर, एक संवाददाता जानकीनगर थाना क्षेत्र के बेलतरी गांव के समीप अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए आए दो लोगों को पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मुरलीगंज थानाक्षेत्र के मुरहो टोला निवासी रविन्द्र यादव का पुत्र मन्नू कुमार उर्फ अभिमन्यु कुमार एवं मुरलीगंज थानाक्षेत्र के प्रतापपुर निवासी श्यामानंद दास का पुत्र समर राज उर्फ नितीश कुमार है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि मंगलवार को एक गुप्त सूचना मिली कि मधेपुरा से दो अपराधकर्मी जानकीनगर थाना अंतर्गत बेलतरी के समीप अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आने वाला है। उक्त सूचना के आलोक में उनके नेतृत्व में जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान के द्वारा सूचना का सत्यापन करते हुए ग्राम बेलतरी के पास छापेमारी कर दोनों को ...