दरभंगा, सितम्बर 14 -- लहेरियासराय। बेंता थाने की पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल व कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह दोनार सहारा इंडिया गली का रहने वाला चंदन दास है। एसएसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बेंता थाना अंतर्गत गुप्त सूचना मिली कि दोनार सहारा इंडिया गली में चन्दन दास हथियार लहरा रहा है। सूचना पाकर बेंता पुलिस ने तत्क्षण आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपित चंदन दास को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी लोडेड पिस्टल व सात कारतूस जब्त किये गये हैं। इससे पहले वह हत्या के मामले में 2018 में जेल जा चुका है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार, पुअनि विनय कुमार झा, सअनि राहुल कुमार सिंह, महिला सिपाही जूली कुमारी व सुष्मिता कुमारी शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...