बेगुसराय, नवम्बर 12 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के रामपुर वसवन गांव से बुधवार को मटिहानी थाना की पुलिस ने नयागांव थाना क्षेत्र के बलहपुर निवासी अजय सिंह के 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया।मटिहानी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गोलू अपने एक साथी के साथ रामपुर पहुंचकर वहां के ही एक व्यक्ति को धमकी दे रहा था। वह धमकाते हुए पूछ रहा था कि उमने कैसे कह दिया कि वह नशा करता है या अपराधी है। बताया गया है कि आरोपित कुंदन साह के पुत्र रौशन कुमार को धमकी दे रहा था। ग्रामीणों ने उसकी गतिविधियों पर संदेह होने पर उसे घेर लिया। इसके बाद तुरंत मटिहानी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जेल ...