मधेपुरा, अगस्त 18 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। अरार थाना पुलिस ने लोडेड कट्टा और तीन कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी चंदन मेहता बिशनपुर अरार वार्ड 4 का रहने वाला है। बताया गया कि वह शनिवार की शाम सुखासन पंचायत के कमलपुर गांव में लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहा था। आजिज आकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसी बीच गश्ती दल वहां पहुंच गयी। भीड़ से छुड़ा कर पुलिस अभिरक्षा में लेने के बाद उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उसके कमर से लोडेड कट्टा और जेब से तीन कारतूस बरामद किया गया। मामले में अरार थाना में पदस्थापित एएसआई कृत्यनारायण प्रसाद यादव के आवेदन पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आ...