भागलपुर, मई 21 -- स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात एक बाइक पर सवार दो लोगों को दो लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने कहा कि इसे लेकर पुलिस अवर निरीक्षक देव करण सिंह के बयान पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और बाइक जब्त कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी पचरुखी और खैरा के बीच जमालपुर गांव के पास की गई है। दोनों खैरा गांव के फैयाज और रज्जाक बताए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...