गुड़गांव, जनवरी 25 -- गुरुग्राम। शहर के व्यस्ततम सुभाष चौक के पास देर रात हुए एक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दुर्घटना में एक डिलीवरी बॉय घायल हो गया है। पूरी घटना पीछे चल रही एक कार के डैश कैम रिकॉर्ड हो गई, जिससे हादसे की असली वजह सामने आई है। वायरल वीडियो के अनुसार रात के समय सुभाष चौक पर ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन (हरा) था। कार के आगे चल रहे एक लोडिंग ऑटो ने सिग्नल देखकर अपनी रफ्तार थोड़ी तेज की। इसी दौरान चौक पर अचानक एक बाइक सवार डिलीवरी बॉय ने अपनी बाइक ऑटो के ठीक सामने लाकर रोक दी। रफ्तार तेज होने के कारण ऑटो चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा पाया और बाइक को जोरदार टक्कर लग गई। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि लोडिंग ऑटो अपनी लेन में था और बाइक सवार के अचानक सामने आने से यह संतुलन बिगड़ा। टक्कर लगते ही डिलीवरी...