उन्नाव, नवम्बर 6 -- उन्नाव, संवाददाता। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे स्थित अलियारपुर गांव के पास गुरुवार अलसुबह लोडर से टकरा कर यात्रियों से भरी डबल डेकर बस गहरी खाई में पलटने से 21 यात्री जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर अलियारपुर गांव के पास गुरुवार अलसुबह दिल्ली से बनारस जा रही डबल डेकर बस आगे चल रहे गोभी लदे लोडर में टकरा 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे के समय बस में कुल 60 यात्री मौजूद थे। इनमें 21 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा कर्मियों ने सभी घायलों को लखनऊ के लोग बंधु अस्पताल में भर्ती करवाया । जहां उनका इलाज चल रहा है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि हादसे में घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है...