उरई, अप्रैल 9 -- उरई। शहर के जिला परिषद के पास मंगलवार दोपहर को लोडर सवारबलोगों ने रोडवेज बस के ड्राइवर को पीट दिया और सरकारी कागजात भी फाड़ डालें। घटना को लेकर ड्राइवर ने कोतवाली जाकर पुलिस में शिकायत की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शीतला माता मंदिर पटेल नगर निवासी अंकित पटेल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह उरई कानपुर रोजवेज बस चलाता है। मंगलवार को वह बस लेकर जैसे ही जिला परिषद के पास पहुंची कि तभी पीछे से लोडर ने बस में टक्कर मार दी। इसके बाद दो युवक बस में ऊपर चढ़ आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने अपने दो और साथियों को बुला लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। इससे उसे हाथ व चेहरे में चोंट आई है। इसके बाद आरोपी दो हजार रुपये व कुछ कागजात लेकर भाग गए। उन्होंने परिचालक रंजीत के हाथ में लिए कागज ...