नोएडा, जनवरी 25 -- ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र से टाटा कंपनी का लोडर वाहन चोर चुरा ले गए। तिलपता निवासी नरेंद्र भाटी 18 जनवरी को लोडर वाहन लेकर औद्याेगिक क्षेत्र में सी-18 स्थित फैक्ट्री के सामने पहुंचा था। शाम करीब तीन बजे वह वाहन छोड़ कर किसी काम से चला गया। कुछ देर बाद लौटा तो वाहन गायब मिला। काफी तलाश के बाद नहीं मिलने पर वाहन चोरी होने की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरी वाहन बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...