बदायूं, फरवरी 23 -- क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की कोशिश के बाद बाइक सवार दो लोगों ने लोडर वाहन चालक के साथ मारपीट कर दी। घटना शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे हुई। पुलिस का कहना है, मामला लेन-देन का था, दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइन के आरिफपुर नवादा निवासी दानवीर पुत्र लीलाधर मूसाझाग के मनिकापुर कौर गांव में लोडर वाहन से चोकर पहुंचाकर बदायूं लौट रहा था। इसी दौरान टिकलापुर पुलिया के पास दो बाइक सवारों ने उसका पीछा किया और संदिग्ध हरकतें करने लगे। शक होने पर दानवीर ने स्पीड बढ़ाकर नई सड़क तिराहे पर वाहन रोका और सत्यपाल की दुकान में घुस गया। तभी बाइक सवार वहां पहुंचे उसे दुकान से बाहर खींचा और जेब में रखे 32 हजार रुपये लूटने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। शोर सुनकर आसपास...