उरई, नवम्बर 25 -- जालौन। मंडी सचिव रवि कुमार टीम के साथ छिरिया सलेमपुर स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के नजदीक चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान मध्य प्रदेश की ओर से आ रही लोडर को रोककर जब उसमें रखे सामान को देखा गया तो उसमें लगभग 40 क्विंटल मछली लदी थी। पूछताछ में चालक नरेश कुमार ने बताया कि वह मछली लेकर मध्य प्रदेश के शाहजहांपुर से देवरिया जा रहा था। जरूरी प्रपत्र मांगने पर चालक प्रपत्र नहीं दिखा सका। जिसके चलते मंडी सचिव रवि कुमार ने 27 हजार 720 रुपये जुर्माना लगाया। मंडी सचिव ने बताया कि लोडर में सूखी मछली लदी थी। जरूरी कागजात न मिलने पर लगभग 27 हजार 720 रुपये जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...