गोंडा, जून 11 -- रुपईडीह, संवाददाता। अवैध खनन में लिप्त लोगों द्वारा रात लोडर मशीन लगाकर मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से लेकर जनपद के उच्चाधिकारियों से की। खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुड़कुड़ी कैलाशी गंज, राजाजोत, मनोहरजोत सहित आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर रात्रि में लोडर मशीन लगाकर मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इसकी शिकायत क्षेत्र के राज कुमार दूबे,बाल गोविंद तिवारी, राजेश दूबे, चन्द्र शेखर मिश्रा, सहित कई लोगों ने विभागीय अधिकारियों से लेकर जनपद के उच्चाधिकारियों से करते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में थानाध्यक्ष खरगूपुर प्रदीप सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी हमें नहीं है। अगर शिकायत मिली तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...