फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 24 -- शमसाबाद। झौआ गांव निवासी शीशराम ने थाना पुलिस को जानकारी दी कि उसका छोटा भाई भूपेंद्र, कन्नौज के गुरसहायगंज के नेवलपुर निवासी संजीव कुमार और विपिन के साथ रिश्तेदार में नवाबगंज जा रहे थे। समसपुर गांव के पास तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी इससे यह तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनो को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट में तीन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। इस पर पुलिस की टीम जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...