प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 2 -- गौरा। फतनपुर के कोयम गांव निवासी दूधनाथ यादव की भैंस शनिवार रात चोर लोडर में लाद रहे थे। खटपट की आवाज सुनकर वह जग गया लेकिन तब तक चोर भैंस लादकर भाग निकले। दूधनाथ ने बताया कि दो दिन पूर्व पटहटिया खुर्द, चंदेलेपुर के दो व्यक्ति उसके दरवाजे पर चार-पांच चक्कर लगाए थे। उसने आशंका जताई है कि चोरी में उनका हाथ हो सकता है। इसी तरह पटहटिया खुर्द निवासी धर्मा देवी के दरवाजे पर बंधी उसकी भैंस चोर शनिवार रात उठा ले गए। दोनों लोगों ने रविवार को थाने में तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...