अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- n एंबुलेंस के जाम में फंसने से मरीज की जिंदगी का जोखिम बढ़ता है n जाम लगने से स्कूल आने-जाने वाले छात्रों को रोजाना देर हो जाती है बरला, संवाददाता। बरला मोड़ चौराहे पर जाम कि समस्या निरंतर बनी हुई है। जिसके कारण एक एम्बुलेंस को भी काफी देर तक फँसा रहना पड़ा। यह चौराहा सबसे व्यस्ततम बिंदुओं में से एक है जो अलीगढ़ सांकरा मार्ग और नरौना 12 न. एवं अन्य गाँवों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। लेकिन बरला-परौरा मार्ग की कम चौड़ाई और इस पर ट्रकों तथा अन्य भारी वाहनों के अनियंत्रित आवागमन ने स्थिति को बदतर बना दिया है। मार्ग पर दोनों ओर दुकानें हैं और उनके आगे अक्सर ग्राहक अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे सड़क काफ़ी संकरी हो जाती है। मुख्य चौराहे पर टेम्पो और टिर्री जैसे वाहन चालक अधिक सवारियों को अपने अपने वाहन में बिठाने के लिए ...