झांसी, दिसम्बर 20 -- कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। शनिवार को भांडेर सड़क पर भरोसा रेलवे ओवरब्रिज के पास लोडर-टैक्सी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में मां-बेटा समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शनिवार को एक टैक्सी कस्बा शाहजहांपुर से झांसी की तरफ जा रहा था। उसमें अर्चना, उनका 18 वर्षीय बेटा, भाभी रोशनी व उसका मासूम बेटा सवार थे। वहीं विपरीत दिशा से कमलेश अपने भतीजे जीतेंद्र के साथ लोडर लेकर आ रहा था। जैसे ही दोनों वाहन भरोसा रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहनों के परखचे उड़ गए। उसमें सवार सभी लोग गंभीर...